QUAD summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद यानी क्वाड केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है. बाइडेन ने कहा कि समूह के चार नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) के लिए काम करने के मकसद से यहां आए हैं और वे मिलकर जो कोशिश कर रहे हैं, मुझे इस पर गर्व है. मैं हमारी महत्वपूर्ण साझेदारी को आने वाले कई वर्षों में फलते-फूलते देखना चाहता हूं.
बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध एक यूरोपीय मसले से कहीं अधिक है, यह एक वैश्विक मसला है. राष्ट्रपति बाइडेन ने क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आपसे दोबारा आमने-सामने मिलकर खुशी हुई.
यह भी पढ़ें: Quad Summit 2022: क्वाड मीटिंग में छाया रूस-यूक्रेन का मुद्दा, PM मोदी ने कहा- दोस्तों के आकर खुशी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने मंगलवार को यहां क्वाड नेताओं की सामने-सामने की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.