ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार (Funeral) होगा. महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए दुनियाभर से 2000 मेहमान पहुंचे हैं. महारानी के अंतिम संस्कार को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं. महारानी के अंतिम दर्शन के लिए लंदन (London) में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
इसे भी पढ़ें: UP News: बागपत के 'थप्पड़बाज थानेदार' का हुआ ट्रांसफर, Video Viral होने के बाद हुई कार्रवाई
महारानी के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. सबसे पहले महारानी के ताबूत (Coffin) को वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर ऐबे तक लाया जाएगा. महारानी के ताबूत को गन कैरिज में वेस्टमिंस्टर ऐबे ले जाया जाएगा. इस दौरान मिलिट्री परेड होगी. शाही परिवार के सदस्य भी शामिल रहेंगे. प्रिंस हैरी और उनके भाई विलियम (Prince Harry and William) महारानी के ताबूत के पीछे चलेंगे. इसे 142 रॉयल नेवी सेलेर्स खीचेंगे. यहां अंतिम संस्कार का कार्यक्रम खत्म हो जाएगा. रात 8:30 बजे क्वीन को दफनाया जाएगा. महारानी को उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप (Prince Philip) के बराबर में दफनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Building Collapses: UP के देवरिया में भरभरा कर गिरी दो मंजिला मकान की छत, 3 की मौत
महारानी के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसको लेकर पूरे ब्रिटेन में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है. बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 साल की उम्र में हुआ था. वो ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती रहीं. उन्होंने करीब 70 सालों तक ब्रिटेन पर शासन किया.