Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन (Britain) में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का पार्थिव शरीर मंगलवार को स्कॉटलैंड से लंदन (Scotland to London) पहुंचा. पार्थिव शरीर को एयरप्लेन के जरिए स्कॉटलैंड से लंदन लाया गया. खास बात यह है कि इस दौरान उनके ताबूत को ले जाने वाले प्लेन को इतनी बार ट्रैक किया गया कि एक रिकॉर्ड बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्लेन को इतनी बार ट्रैक किया गया हो.
ये भी पढ़ें: Muscat Airport: एयर इंडिया के विमान में लगी आग, सुरक्षित बचे सभी 145 मुसाफिर
फ्लाइट को इतिहास में सबसे ज्यादा बार किया गया ट्रैक
वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के मुताबिक महारानी के ताबूत को ले जाने वाली फ्लाइट को इतिहास में सबसे ज्यादा बार ट्रैक किया गया. कंपनी ने कहा कि एडिनबर्ग के हवाई अड्डे पर बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर के ट्रांसपोंडर को चालू करने के पहले मिनट के अंदर ही 6 मिलियन लोगों ने उड़ान को देखने की कोशिश की, जिससे प्लेटफार्म की स्थिरता प्रभावित हुई. कंपनी ने एक ईमेल के जरिए कहा की बीओएसी अर्गोनॉट 'अटलांटा' में रानी के रूप में अपनी पहली उड़ान के 70 साल बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम उड़ान फ्लाइट रडार 24 इतिहास में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान बन गई है.जानकारी के लिए बता दें कि ये वो वेबसाइट है जिस पर प्लेन को ट्रैक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: SCO Summit: जिनपिंग और मोदी की मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार, पुतिन से होगी खास मुलाकात
सख्त प्रोटोकॉल के साथ होगा महारानी का शाही स्टेट फ्यूनरल
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में अंतिम विदाई दी जाएगी. इस शाही स्टेट फ्यूनरल में सख्त प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. लंदन में होने वाले इस स्टेट फ्यूनरल में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पार्टनर्स से शिरकत करने के लिए निजी जेट के बजाए कमर्शियल फ्लाइट्स से आने को कहा गया है. बता दें कि 96 साल की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 9 सितंबर 2022 हो गया था.