Queen Elizabeth II Funeral LIVE: ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 8 सितंबर को निधन हो गया था. आज यानी 19 सितंबर को महारानी का वेस्टमिंस्टर एब्बे में अंतिम संस्कार हो रहा है. क्वीन एलिजाबेथ-II के अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हो चुकी हैं. रॉयल गार्ड्स की परेड के साथ उनका पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर ऐबे पहुंचा. यहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष मौजूद हैं.
अंतिम संस्कार की तमाम रस्में डीन ऑफ वेस्टमिंस्टर डेविड होयले पूरी करवा रहे हैं. उनके साथ केंटरबरी के आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी मौजूद हैं. शाही रीति-रिवाजों के मुताबिक क्वीन के निधन पर शोक जताया गया. उनके लिए प्रेयर्स पढ़ी गई. प्राइम मिनिस्टर लिज ट्रस ने छोटा भाषण दिया. इसके बाद शाही परिवार की तरफ से एक प्रस्ताव पढ़ा गया. फिर दो मिनट का मौन रखा गया.
ये भी पढ़ें: UP: SP के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे अखिलेश, CM बोले- रूल फॉलो की इनसे उम्मीद एक कल्पना
क्वीन के पार्थिव शरीर को ऐबे लाते समय ब्रिटेन के नए राजा यानी किंग चार्ल्स-III उनके ताबूत के पीछे चल रहे थे. इस दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स और किंग चार्ल्स के बेटे विलियम भी साथ थे. शाही परंपराओं के मुताबिक, क्वीन का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद किया जा रहा है. महारानी के ताबूत को गन कैरिज में वेस्टमिंस्टर ऐबे लाया गया. इसे 142 रॉयल नेवी सेलर्स ने खींचा. इसी कैरिज का इस्तेमाल एडवर्ड VII, जॉर्ज V, जॉर्ज VI और सर विंस्टन चर्चिल के अंतिम संस्कार के दौरान भी किया गया था. भारतीय समय अनुसार रात 12 बजे महारानी को दफनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Vivekananda Chicago speech 1893 : अमेरिकी विवेकानंद को क्यों कहते थे 'साइक्लोन हिंदू?' | Jharokha 19 Sep