ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो अपने पीछे अकूत संपत्ति छोड़ गई हैं. बताया जाता है कि एलिजाबेथ की इनकम के तीन प्रमुख स्त्रोत थे. जिनमें सोवेरिन ग्रांट (sovereign grant), प्रिवी पर्स (Privy Purse) और उनकी निजी संपत्ति से होने वाली आय (Income from Private Property) शामिल है. महारानी ने अपनी संपत्ति को लेकर कभी कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया, लिहाजा इसको लेकर सिर्फ अनुमान ही लगाया जाता रहा है.
इसे भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Death: आजाद भारत का कितनी बार दौरा किया क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ? जानिए
फोर्ब्स मैग्जीन (Forbes Magazine) के अनुसार महारानी की कुल संपत्ति करीब 72.5 बिलियन पाउंड यानी 6,631 अरब रुपए से अधिक है. जो ब्रिटेन के राजा बने प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) को विरासत में मिलेगी. महारानी की इस संपत्ति में उनकी निजी आय और सोवेरिन ग्रांट शामिल है. साल 2020-2021 में सोवेरिन ग्रांट से महारानी को 8.6 करोड़ डॉलर पाउंड मिले थे. ये राशि उनकी आधिकारिक यात्रा, संपत्ति के रखरखाव और बकिंघम पैलेस के संचालन के लिए दी जाती है.
इसे भी पढ़ें: Dog Attack: गाजियाबाद में पिटबुल कुत्ते का खौफनाक अटैक, मासूम के चेहरे पर लगाने पड़े 150 टांके
इसके अलावा महारानी की संपत्ति में कई बेशकीमती हीरे-जेवरात, शाही स्टैंप कलेक्शन, कलाकृतियां, लग्जरी कारें और घोड़े शामिल हैं. रॉयल कलेक्शन में शामिल 10 लाख से ज्यादा चीजों की अनुमानित कीमत करीब 10 खरब रुपये बताई जाती है. यह संपत्ति फिलहाल ब्रिटेन के एक ट्रस्ट के पास है. इसके अलावा शाही परिवार की स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी सपंत्ति है, जो महारानी की प्राइवेट प्रॉपर्टी है. इस संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है. यह सिर्फ उत्तराधिकारी को ट्रांसफर की जाएगी.