Racist attack in US: अमेरिका में भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल को नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा है. प्रमिला जयपाल ने बताया कि एक पुरुष ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे मैसेज भेजे हैं, और उन्हें भारत लौटने की हिदायत दी है. उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐसे पांच ऑडियो मैसेज को शेयर किया, जिसमें एक शख्स जयपाल को अपने देश लौट जाने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है.
प्रमिला जयपाल ने ट्वीट किया कि ‘मैंने सोशल मीडिया पर ऑडियो मैसेज शेयर करने का ऑप्शन इसलिए चुना, क्योंकि हम हिंसा को एक आम बात के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते. हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते, जो इस हिंसा के मूल में है और इसे प्रोत्साहित करता है.
इससे पहले भी सिएटल स्थित सांसद के आवास के बाहर एक शख्स पिस्तौल के साथ नजर आया था, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 55 वर्षीय जयपाल पहली भारतीय अमेरिकी सांसद हैं, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व किया.