श्रीलंका आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच गृह युद्ध (Civil War) की तरफ बढ़ रहा है. यहां जगह-जगह दंगे (Riots) हो रहे है. सेना अपनी जनता के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. इस बीच श्रीलंका में नए पीएम का ऐलान हो गया है. महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramasinghe) को देश का नया पीएम बनाया गया है.
इससे पहले गुरुवार को श्रीलंका के पूर्व पीएम हिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) की मुश्किलें बढ़ गई. कोर्ट ने उनके बेटे और 15 अन्य लोगों के देश छोड़ने पर बैन लगा दिया. पिछले हफ्ते कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले हुए थे. इसकी चल रही जांच को लेकर ये रोक लगाई गई.
न्यूज फर्स्ट वेबसाइट की खबर के मुताबिक, फोर्ट मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक, सोमवार को गोटागोगामा और माइनागोगामा प्रदर्शन स्थल पर हुए हमले की जांच के मद्देनजर लगाई. जिन लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगाई गई उनमें सांसद जॉनसन फर्नांडो, पवित्रा वन्नीराचची, संजीवा इदिरिमाने, कंचना जयरत्ने, रोहिता अबेगुनावर्धना, सीबी रत्नायके, संपत अतुकोराला, रेणुका परेरा, सनत निशांत, वरिष्ठ डीआईजी देशबंधु तेन्नेकून शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जब PM Modi ने मोर को खिलाने के लिए रोकी थी जरूरी मीटिंग, अमित शाह ने सुनाया किस्सा
ये भी पढ़ें- एक खबर के लिए क्लिक करें