Sri lanka President Election: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में 134 वोट हासिल कर रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickremesinghe) देश के नए राष्ट्रपति (new President) बन गए हैं. राष्ट्रपति पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में विक्रमसिंघे ने दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके को शिकस्त दी.
ये भी पढे़ं: Jharkhand: रांची में नूंह जैसा कांड...पिकअप वैन ने महिला सब इंस्पेक्टर को कुचला, हुई मौत
पोस्टल बैलेट से हुई वोटिंग
श्रीलंका की संसद में 44 साल में पहली बार सीधे राष्ट्रपति (President Election) का चुनाव हुआ, और 225 सदस्यीय सदन में नए राष्ट्रपति के लिए पोस्टल बैलट से वोटिंग (Voting) हुई और 134 सांसदों ने रानिल विक्रमसिंघे के समर्थन में वोट किया. जबकि, बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए था. वहीं, दुल्लास अल्हाप्पेरुमा को 82 वोट मिले और अनुरा कुमारा दिसानायके के पक्ष में सिर्फ 3 वोट पड़े.
रायटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि देश काफी मुसीबत की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि आगे और बड़ी चुनौती है.
रानिल विक्रमसिंघे के विरोध में जनता
रानिल विक्रमसिंघे अभी कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, और देश की जनता लगातार उनका विरोध कर रही है. बुधवार को भी एक ओर जहां संसद में विक्रमसिंघे की जीत हुई तो दूसरी ओर कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर भारी तादाद में लोगों ने रानिल विक्रमसिंघ के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया.