अमेरिका के न्यू जर्सी से लंदन जा रहे एक प्लेन के बिजनेस क्लास में महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है. इस मामले में आरोपी व्यक्ति को ब्रिटेन में अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि, बाद में उसे जमानत दे दी गई. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट की है. जब यह घटना घटी तो अन्य यात्री सो रहे थे.
पीड़ित महिला ने बाद में एयरलाइंस स्टाफ को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद एयरलाइंस स्टाफ ने ब्रिटेन की पुलिस को पूरी जानकारी दी. ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट में जैसे ही फ्लाइट लैंड की, पुलिस अधिकारी फ्लाइट में पहुंचे और आरोपी व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया.
यह घटना पिछले सप्ताह के सोमवार की बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना से पहले पीड़िता और आरोपी ने साथ में शराब पी थी और बातचीत की थी. ब्रिटिश पुलिस ने बताया है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:UP Elections: पीएम मोदी बोले- मुस्लिम बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा