जॉर्जिया (Georgia) में गैस स्टेशन के पास विवाद के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) हुई है. इस गोलीबारी में 2 बच्चों की मौत हो गई है. कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चे पार्टी के लिए जमा हुए थे. पुलिस अधिकारियों ने पहले बताया था कि 18 साल से कम उम्र के 9 लड़के और लड़कियां कोलंबस के पास गैस स्टेशन पर गोली लगने से घायल हो गए. फायरिंग का शिकार होने वालों में एक 5 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. घटना की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी देखे: तुर्की में मलबे से 13 दिन बाद जिंदा निकला दंपति, नहीं बचाया जा सका बच्चा
पार्टी कर रहे बच्चों पर फायरिंग
कोलंबस (Columbus) के पुलिस प्रमुख फ्रेडी ब्लैकमोन (Freddie Blackmon) ने शनिवार को कहा कि एक पार्टी में शामिल होने वाले नाबालिगों के एक ग्रुप में रात 10 बजे के बाद गैस स्टेशन की पार्किंग में जाने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. कोलंबस के पुलिस प्रमुख ब्लैकमोन ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में गोलीबारी की घटना की वजह का अभी साफ पता नहीं चल पाया है. ब्लैकमोन ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि घायल 5 वर्षीय बच्चे को निशाना बनाया गया था. यह भी साफ नहीं है कि किसने गोलियां चलाईं, कितने हथियार शामिल थे और कितनी गोलियां चलाई गईं.
ये भी पढ़े: 'पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है', PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान हुआ वायरल