अमेरिका में एक बार गोलाबारी की खबर है. इस बार कोलोराडो गे नाइट क्लब (Colorado gay club)में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ चश्मदीदों ने कई लोगों के मारे जाने की बात भी कही है. फायरिंग की यह घटना ‘ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंबरेंस’ या TDOR पर हुई. ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष को सम्मान देने के लिए हर साल 20 नवंबर को ‘ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंबरेंस’मनाया जाता है.
ये भी पढ़े:पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी
स्नाइपर राइफल से चलाई गोलियां
अमेरिकी (america)मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि बंदूकधारी ने एक स्नाइपर राइफल (Sniper rifle)ने कम से कम 10 लोगों पर गोलियां चलाई हैं. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि बंदूकधारी ने फायरिंग क्यों की? इस घटना साल 2016 में घटी ऑरलैंडो नाइट क्लब की शूटिंग की याद दिला दी, जब फ्लोरिडा में एक गे नाइट क्लब में एक बंदूकधारी ने कम से कम 50 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी देखे: दुनिया के सामने आई उत्तर कोरिया के तानाशाह की बेटी, बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग का था मौका