दुनिया का सबसे दुर्लभ और एकमात्र सफेद पांडा चीन के नेचर रिजर्व में दिखा है. चाइना कंजर्वेशन एंड रिसर्च सेंटर फॉर जायंट पांडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें सफेद पांडा वयस्क है और उसकी उम्र करीब 5 से 6 साल है जबकि उसके साथ जा रहे दो शावक करीब डेढ़-दो साल का है, अप्रैल 2019 में ये दुर्लभ प्राणी वाइल्डलाइफ कैमरा में पहली बार दिखा था. उस वक्त इसकी पहली तस्वीर वोलोंग नेशनल नेचर रिजर्व (Wolong National Nature Reserve) ने रिलीज किया था. उस वक्त इसे एल्बिनो कहा गया क्योंकि उसके शरीर पर कोई दाग या धब्बा नहीं था. पेकिंग यूनिवर्सिटी में पांडा पर रिसर्च करने वाले ली शेंग के मुताबिक उत्तरी किनलिंग पर्वत में विशालकाय पांडा की एक दूसरी प्रजाति पाई जाती है जिसका रंग सफेद और भूरा होता है ये पूरा सफेद पांडा जैनेटिक म्यूटेशन से हो सकता है.
Domestic Flight Fare: उड़ानों का किराया बढ़ा, दिल्ली टू मुंबई से सस्ता है दिल्ली टू दुबई की फ्लाइट
चीन के सिचुआन के वोलोंग नेचर रिजर्व को पांडा का सबसे बड़ा बसेरा है. यहां पांडा के कई प्रजाति पाए जाते हैं. इस बार मिला सफेद पांडा दुनिया का सबसे दुर्लभ जीव है. वो एक मादा काला-सफेद पांडा और उसके दो शावकों के साथ सैर करता दिख रहा है. समुद्र तल से करीब 2600 मीटर ऊपर ये पांडा पाया गया है.