पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा हुआ है. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस घटना में अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक घायल हैं. हादसा शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच साहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एएफपी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है. पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की कि क्षतिग्रस्त डिब्बों से कम से कम 15 शव बरामद किए गए, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है.