Chinese Police Station in USA: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका (most powerful country America) में चीन (China) के अवैध 'पुलिस स्टेशन' (police station) होने की खबरों के बाद अमेरिका में खलबली मच गई है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एफबीआई के निदेशक (FBI Director) क्रिस्टोफर रे ने गुरुवार को सांसदों को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका चीनी सरकार द्वारा अमेरिकी शहरों (American cities) में अवैध (illegal) ‘पुलिस स्टेशन’ स्थापित करने के बारे में बेहद चिंतित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप स्थित मानवाधिकार संगठन सेफगार्ड डिफेंडर्स ने सितंबर में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें न्यूयॉर्क सहित दुनिया भर के प्रमुख शहरों में दर्जनों चीनी पुलिस ‘सर्विस स्टेशनों’ की उपस्थिति का खुलासा किया गया था.
Gujarat Election: 'अबकी बार फिर परिवार', गुजरात चुनाव में दिखा वंशवाद...21 नेताओं के बेटों को टिकट
एफ़बीआई निदेशक ने कहा है, “हमें इन थानों के बारे में जानकारी है. निजी तौर पर चीन का हमारे देश के भीतर और न्यूयॉर्क जैसी जगह पर थाने खोलना बेहद आपत्तिजनक है. बिना किसी सूचना के ऐसा करना तो बिल्कुल ही सही नहीं है.”
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये स्टेशन कुछ चीनी नागरिकों या विदेश में उनके रिश्तेदारों पर आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए चीन लौटने का दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट में इसे चीन के यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट की गतिविधियों से भी जोड़ा गया है. साथ ही इन पुलिस स्टेशनों की मदद से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर विदेशों में अपना प्रभाव जमाने और प्रचार प्रसार करने का आरोप भी लगाया गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडन प्रशासन से जवाब मांगा है.