नीदरलैंड के हेग में बड़े पैमाने पर दंगे शुरू हो गए हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को हेग में इरिट्रिया प्रवासियों के दो राइवल ग्रुप्स के आपस में भिड़ने के बाद ये दंगा भड़का. सुरक्षा अधिकारियों ने अशांति को शांत करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. झड़पें उस स्थान के बाद भड़कीं, जहां इरिट्रिया सरकार के प्रति वफादार गुट एक बैठक कर रहा था, उस पर सरकार का विरोध करने वालों ने हमला कर दिया
वीडियो में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है... आग की लपटें और लोगों का पथराव करना स्थिति की भयावहता को बता रहा है. कुछ लोगों के हाथों में डंडे भी हैं और उन्होंन अपने चेहरों को ढका हुआ है. इरिट्रिया प्रवासियों की एक बड़ी भीड़ ओपेरा हाउस की इमारत में घुस गई है और पुलिस अधिकारियों पर ईंटें और पत्थर फेंकते हुए भी दिखाई दे रही है.
इस बीच कई पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हेग में प्रवासियों की पुलिस के साथ झड़प का भी समाचार है. वहीं देश में बढ़ते दंगों के बीच सरकार ने अपील की है कि लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें और सरकारी संपत्ति को बिल्कुल भी नुकसान न पहुंचाएं.
Tamil Nadu: विरुधुनगर के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत