भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को दिवाली (Diwali) के दिन ब्रिटेन (Britain) का पीएम चुना गया था. दो साल पहले वित्त मंत्री (Finance Minister) रहते हुए सुनक ने अपने आधिकारिक निवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट (11 Downing Street) पर दिवाली का जश्न मनाया था. लेकिन इस बार उन्होंने ब्रिटिश PM के आधिकारिक आवास यानी 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) पर दिवाली मनाई. इस दौरान सुनक ने न सिर्फ दिये जलाये, बल्कि सबको दिवाली की शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर सुनक ने कहा कि वो ऐसा ब्रिटेन बनाना चाहते हैं, जहां हमारे बच्चे अपने दीये जला सकें.
इसे भी पढ़ें: Britain में भारतीय समुदाय के लोग किंगमेकर , 40 सीटों पर सीधा असर
ऋषि सुनक ने दिवाली रिसेप्शन (Diwali Reception) की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है. मैं इस पद पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!"
इसे भी पढ़ें: Rishi Sunak: पीएम बनते ही एक्शन में ऋषि सुनक, जानिए अपनी कैबिनेट में किन चेहरों को दी जगह?
बता दें कि 42 साल के भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले एशियाई और हिंदू प्रधानमंत्री (Hindu Prime Minister) बन गए हैं. निवेश बैंकर से नेता बने ऋषि सुनक 210 वर्षों के इतिहास में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं.