Britain PM Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन ( Britain) के नए पीएम बन गए हैं. सोमवार को उनके नाम का आधिकारिक ऐलान किया गया. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला, जबकि पेनी मोरडॉन्ट (Penny Mordaunt) समर्थन में काफी पीछे रह गई. इसके बाद न्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
सुनक को माना जा रहा था मजबूत दावेदार
बता दें कि लिज ट्रस ने 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहने के बाद इस्तीफे दे दिया था. इसके बाद ऋषि सुनक को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद उनका पीएम बनना तय हो गया था. , ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं. वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री हैं.