ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री (Britain New Prime Minister) चुना गया है. सुनक 28 अक्टूबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सुनक के पीएम चुने जाने पर भारत से लेकर ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों में जश्न का माहौल है. इन सबके बीच इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Co-founder of Infosys Narayan Murthy) ने भी अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें: Britain PM: 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, PM मोदी ने दी बधाई
दरअसल ऋषि सुनक को ब्रिटेन (Britain) की कमान मिलने पर पीटीआई को ईमेल के जरिए पहली प्रतिक्रिया देते हुए नारायण मूर्ति ने कहा, हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि वो ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले रविवार को ऋषि सुवक ने कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वो ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: Britain PM Race: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे ऋषि सुनक! बोले- सुधारना चाहता हूं अर्थव्यवस्था
बता दें कि एक फार्मासिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड (Winchester and Oxford) में हुई थी. उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक (Goldman Sachs Group Inc.) कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए (MBA from California's Stanford) किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) से हुई. साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.