Rishi Sunak: ब्रिटेन में तेजी से बदलते सियासी हालात के बीच अब ऋषि सुनक की राह आसान होती नजर आ रही है. भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता सुनक पीएम पद की दौर में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. पहले लिज ट्रस का इस्तीफा और उसके बाद बोरिस जॉनसन का चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के साथ ही ऋषि सुनक यूके के अगले प्रधानमंत्री बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.
ब्रिटेन पीएम चुनाव के लेटेस्ट अपडेट 5 प्वाइंट्स में जानिए
1- ऋषि सुनक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. ये शीर्ष पद हासिल करने के लिए आवश्यक 100 अंकों से कहीं अधिक है. ग्रीष्मकालीन नेतृत्व प्रतियोगिता में लिज ट्रस से हारने के कुछ ही हफ्तों बाद टोरी सांसद पीएम पद के लिए चुनाव लड़ने का एक नया प्रयास कर रहे हैं.
2-भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ने अपनी व्यापक रूप से अपेक्षित उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा, "मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं."
3-बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनके समर्थकों की ओर से यह दावा जरूर किया गया कि जॉनसन के पास 100 सांसदों का समर्थन है, लेकिन ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स इसे दावे से इत्तेफाक नहीं रखती हैं.
4-बोरिस जॉनसन के पीएम पद की रेस में ना होने की घोषणा के बाद सुनक ने बोरिस जॉनसन के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ब्रेक्सिट, COVID वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी तारीफ की.
ऋषि सुनक के सामने अब सिर्फ पेनी मोर्डेंट की चुनौती है. हालांकि, माना जा रहा है कि पेनी के पास 100 सांसदों का समर्थन नहीं है. उनके पास सिर्फ 29 सांसदों का समर्थन है. ऐसे में सुनक का रास्ता अब लगभग साफ नजर आता है.