ब्रिटेन (England) में नए पीएम को चुनने की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब कुछ ही वक्त में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा. भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस (Liz Truss) के कांटे का मुकाबला है. आज होने वाले ऐलान के साथ ही तय हो जाएगा कि बॉरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन की बागडोर कौन संभालेगा ?
बीते डेढ़ महीने का इंतजान कल होगा खत्म
ये भी देखें : बांग्लादेश की पीएम ने बताया रोहिंग्या को बांग्लादेश पर 'बड़ा बोझ', भारत टेस्टेड फ्रेंड
गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले डेढ़ महीने से चल रही कवायद में कई दौर की वोटिंग हुई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण मतदान कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के 1.6 लाख से अधिक सदस्यों का था, जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. अब सोमवार को पार्टी एक विजेता का ऐलान कर देगी और जीतने वाला केवल कंजरवेटिव पार्टी का नेता बनने के साथ ही ब्रिटेन का नया पीएम बन जाएगा.
भारत की रिजल्ट पर करीब से नज़र
ब्रिटेन के इस चुनाव पर भारत करीब से नजर रख रहा है और उसकी वजह हैं ऋषि सुनक, जो न केवल भारतीय मूल के हैं बल्कि भारत के दामाद भी हैं. बता दें कि सुनक की पत्नी अक्षिता भारतीय आईटी उद्योगपति एन आर नारायणमूर्ति की बेटी हैं. वहीं आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे भारत के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं कि 200 साल उस पर राज करने वाले ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की कुर्सी के दावेदारों में एक चेहरा भारतीय मूल का भी है और अगर सुनक ब्रिटेन की पीएम बनने हैं तो कल एक नया इतिहास लिखा जाएगा.