Bangladesh Bus Accident: बांग्लादेश में (Bangladesh) एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्रियों से भरी बस सड़क (bus accident) किनारे एक बड़े तालाब में गिर (bus falls into pond) गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों ने 17 शवों को निकाला है, और पुलिस क्रेन की मदद से भारी बारिश के बाद पानी से भरे तालाब से बस को निकालने की कोशिश कर रही है. पुलिस उप निरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार को झालाकाठी जिले में तब हुआ जब बस 60 यात्रियों को लेकर भंडारिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिमी संभाग के मुख्यालय बारिसाल जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस फिलकर तालाबा में गिर गयी.
बस में क्षमता से अधिक लोग थे सवार
इस हादसे में जीवित बचे लोगों ने इसके लिए बस के चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बस क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी हुई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.