Google कर्मचारियों ने अमेरिका के कैलिफोर्निया वाले ऑफिस में जमकर हंगामा किया. हंगामा करीब आठ घंटे तक चला, जिसकी वजह से पुलिस तक बुलानी पड़ गई. प्रदर्शन से जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वायरल क्लिप में प्रदर्शनकारी Google क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन के ऑफिस में हंगामा करते नजर आए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी इजरायल सरकार के साथ मिलकर क्लाउड प्रॉजेक्ट निंबस (Nimbus) पर काम कर रही है. जबकि कई कर्मचारी इजरायल के साथ 1.2 बिलियन डॉलर की इस डील को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गूगल इजरायली सरकार को क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं देने पर रोक लगाए.
पुलिस की बात न मानने पर कर्मचारी अरेस्ट
मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. माना जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में से किसी एक ने ही इसे रिकॉर्ड किया. वीडियो में दिखा कि पुलिस न्यूयॉर्क स्थित गूगल के ऑफिस में पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत रहने के लिए कहने लगी. बाद में उन्हें ऑफिस से जाने को कहा गया. पुलिस की बात न मानने और लगातार प्रदर्शन करने पर उन्हें पकड़ लिया गया था.
e-mail के जरिए शुरू हुआ था विरोध
'डेली वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन कर्मचारियों के बीच ई-मेल के जरिए ही शुरू किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर 1.2 बिलियन डॉलर की इजरायल के साथ हुई डील तोड़ने की मांग थी.
Google लेगा एक्शन
गूगल के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ जिन्होंने भी प्रदर्शन किया है उन कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. जिन कर्मचारियों ने दूसरे एम्पलॉई के साथ हाथापाई की, उनके खिलाफ कंपनी एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को किया बैन, सुरक्षा के लिए बताया खतरा