Russia: दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की पत्नी यूलिया नवलनाया को 1 मार्च को मॉस्को में होने वाले अपने पति के अंतिम संस्कार में व्यवधान और गिरफ्तारी की आशंका है. 28 फरवरी को यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए यूलिया ने व्लादिमीर पुतिन को अपने पति की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
रूसी अधिकारियों ने नवलनी की याद में सार्वजनिक समारोहों पर कार्रवाई की है और स्मारकों पर फूल चढ़ाने के लिए सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया है.
यूलिया नवलनाया ने आरोप लगाते हुए कहा, "पुतिन एक संगठित आपराधिक गिरोह के नेता हैं." बता दें कि रूसी अधिकारियों ने कहा है कि आर्कटिक जेल कॉलोनी में टहलने के बाद बेहोश होने के बाद नवलनी की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो गई. उनके परिवार ने दावे को खारिज कर दिया.
Watch: नशे में धुत यात्री ने फ्लाइट में किया हंगामा, क्रू ने ऐसे किया हैंडल