रूस की राजधानी मॉस्को को दहलाने वाले पांच आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई हैं. रूसी मीडिया ने आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चश्मदीदों ने जानकारी दी कि हमलावर 'एशियाई और कॉकेशियाई' लोगों जैसे दिखाई दे रहे थे.
बताया गया कि हमलावर विदेशी भाषा में ही आपस में बातचीत कर रहे थे. रूसी मीडिया के दावे की मानें तो आतंकी इन्गुशेतिया के मूल निवासी हैं जिन्होंने सैन्य वर्दी पहनकर बिल्डिंग में एंट्री की और लोगों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में 60 लोगों की मौत हुई जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं.
इस इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को 'बहुत बड़ी त्रासदी' बताया. रूस की शीर्ष जांच एजेंसी गोलीबारी और विस्फोट की इस घटना को आतंकवादी हमला मानकर इसकी जांच कर रही है.
Moscow Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल