रूस(Russia) ने शनिवार को यूक्रेन (Ukrains) के शहर लीव (lviv) पर मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले किए. लीव के एक ईधन डिपो (Fuel depot) में हुए हमले की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. इस हमले में ईधन डिपो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. चारों और आग की लपटें और धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. यूक्रेन ने इस हमले की पुष्टि की है.
यूक्रेन के वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि रूसी सैनिकों ने लीव पर छह मिसाइलें दागीं हैं. उन्होंने कहा कि रूसी सेना का टारगेट ईंधन डिपो और एक बख्तरबंद संयंत्र था. इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि लीव पोलैंड सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर हे. शनिवार को पोलैंड की यात्रा के दौरान वारसॉ में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कसाई बताया था.