यूक्रेन से जंग के बीच अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 16 जून को पुष्टि कर दी कि रूस ने अपने सहयोगी बेलारूस को परमाणु हथियार भेजे हैं, जो यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ है. सेंट पीटर्सबर्ग में वार्षिक आर्थिक मंच पर पुतिन ने कहा कि पहला परमाणु हथियार बेलारूस के क्षेत्र में पहुंचाया गया, यह पहला भाग है'.
ये भी पढ़े:मुश्किल में पड़ सकती है ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की नई ‘नौकरी’
पुतिन की इस घोषणा ने परमाणु जंग की आशंका और दुनियाभर के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी...लेकिन विशेषज्ञों और सरकारों ने कहा कि इसकी आशंका नहीं है.
पिछले दिनों बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने भी कहा कि यदि उनके देश पर हमला होता है तो वह बेलारूस में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में मॉस्को के पड़ोसी और सहयोगी देश बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना की घोषणा की थी और इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
बेलारूस के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक लुकाशेंको ने कहा, ‘‘भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े, लेकिन यदि हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं.’’