रूस (Russia) ने सोमवार को इस्लामिक स्टेट (IS) के एक फिदायीन को गिरफ्तार किया है. रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया कि सुसाइड बॉम्बर भारत में धमाके की साजिश रच रहा था. उसके निशाने पर सत्ताधारी दल BJP के नेता थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी का नाम आजमोव माशाहोन्ते है. रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने आतंकियों का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में आतंकी भारत से बदला लेने की बात कह रहा है. उसने कहा- 'मैं वहां हमला करने वाला था. वहां पैगंबर मौहम्मद का अपमान किया गया.'
बता दें कि 27 मई को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मामले के तूल पकड़ते ही उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: West Bengal: CBI के खिलाफ BJP नेता का बयान, बोले- TMC से सेट हो गए थे अधिकारी