Russia Cafe Blast: रूस (Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग में एक कैफे में जोरदार धमाका हुआ. जिसमें Russia Ukraine War की कमेंट्री कर लोकप्रिय हुए मिलिट्री ब्लॉगर ब्लादलेन तार्तास्की (Military Blogger Vladlen Tatarsky) की मौत हो गई. वहीं, 25 अन्य लोग घायल हो गए. रूसी एजेंसियों ने घटना के पीछे यूक्रेन का हाथ बताया है.
घटना के बाद एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक संदिग्ध महिला ने मिलिट्री ब्लॉगर ब्लादलेन तार्तास्की को एक आवक्ष प्रतिमा भेंट की थी, जिसमें बम था और वो विस्फोट हो गया.
यहां भी क्लिक करें: Italy: अंग्रेजी के ऑफिशियल इस्तेमाल पर रोक के लिए इटली में बन सकता है कानून, 82 लाख तक लगेगा जुर्माना !