Russia Explosion: दक्षिणी रूस के दागेस्तान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से 30 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है.
रूस के आपाताकाल मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि की है.
मारे गए लोगों में तीन बच्चे हैं. समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दागेस्तान के गर्वनर सर्गेई मेलिकोव के हवाले से यह जानकारी दी है.
आग पहले एक कार रिपेयरिंग की दुकान में लगी और फिर वहां से गैस्ट स्टेशन तक फैल गई जिससे ब्लास्ट हो गया.
आग बुझाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा और करीब 250 फायर टेंडर की मदद लेनी पड़ी.