Russia-Goa Flight Bomb threat : रूस से गोवा (Russia to Goa) आ रहे एक चार्टर्ड विमान (flight) में बम होने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद विमान को तुरंत उज्बेकिस्तान डायवर्ट (diverted to Uzbekistan) कर दिया गया. फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग थे.
ये भी पढ़ें: J&K Blast: जम्मू में 2 ब्लास्ट में 6 लोग जख्मी, पदयात्रा कर रहे राहुल की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता!
बताया जा रहा है कि रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस के विमान ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच में ही उसमें बम होने का अलर्ट जारी किया गया और भारतीय वायु क्षेत्र में आने से पहले ही फ्लाइट की उज्बेकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खबरों के मुताबिक, मेल के जरिए विमान में बम होने की धमकी दी गई थी.