रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच रूस ने अपनी महाविनाशक ताकत का एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया है. दुनिया के सामने एक बार फिर रूस की सेना ने एक नई इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल (intercontinental missile)का परीक्षण किया. रूस ने पड़ोसी देश कजाखस्तान में बने फायरिंग रेंज से इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. आपको बता दें कि ये मिसाइल एक पूरे शहर को तबाह करने का दम रखती है. बताया जा रहा है कि भूतपूर्व अंतरिक्ष यात्री यूरी गगारिन के अंतरिक्ष में जाने के 62 साल पूरे होने पर इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है.
ये भी देखें: राष्ट्रपति बाइडेन फिर लड़ सकते हैं राष्ट्रपति पद का चुनाव, कहा- ऐलान में वक्त..
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'स्ट्रेटेजिक मिसाइल फोर्स के जवानों ने सफलतापूर्वक जमीन आधारित इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल को काफी अत्याधुनिक बताया जा रहा है. रूस ने इस नई मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब उसने कुछ सप्ताह पहले ही खुद को परमाणु हथियार नियंत्रण संधि से अलग कर लिया था.
ये भी देखें: भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान और चीन, कश्मीर-लद्दाख में बैठक पर लगाया ये आरोप...