Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच डेढ़ साल से ज्यादा वक्त से जंग जारी है. दोनों देश एक-दूसरे के इलाकों में अटैक कर रहे हैं. इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. रूस ने यूक्रेन के ह्रोज़ा गांव को मिसाइल से निशाना बनाया.
रूस के मिसाइल अटैक में यूक्रेन के 51 लोग मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को रूसी सेना ने पूर्वोत्तर यूक्रेन के ह्रोज़ा गांव पर उस वक्त हमला किया, जब एक किराना की दुकान पर मृत यूक्रेनी सैनिक के शोक सभा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
यहां भी क्लिक करें: Drone Attack In Syria: सीरिया की सैन्य अकादमी पर ड्रोन हमला, 80 की मौत 240 घायल
हमले को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) रूस की तरफ से रिहायशी गांव को जानबूझकर किया गया हमला बताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- 'रूसी मिसाइल ने खार्किव क्षेत्र के कुपियांस्क जिले में एक साधारण किराने की दुकान पर हमला किया. यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया, प्रदर्शनात्मक और क्रूर आतंकवादी हमला था.'