रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में एक प्राइवेट प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई है. साथ ही प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. रूसी विमानन एजेंसी ने वैगनर प्रमुख के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार होने की पुष्टि की है. एजेंसी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन सवार थे, इस हादसे में कोई यात्री जीवित नहीं बचा यानी वैगनर प्रमुख की इस दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये विमान मॉस्को से सेंटपिटर्सबर्ग जा रहा था जिसमें 7 यात्री और 3 चालक दल के सदस्य सवार थे. दुर्घटना की जांच की जा रही है.
मॉस्को के खिलाफ बगावत की थी
वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस में तख्तापलट की कोशिश की थी और उनकी प्राइवेट सेना 'वैगनर' ने मॉस्को पर कब्जा करने की धमकी दी थी जिसके बाद बेलारूस की मध्यस्थता हुई और येवगेनी प्रिगोझिन ने मास्को की ओर बढ़ रहे अपने लड़ाकों को वापस लौटने का आदेश दिया. इसके बाद रूस ने वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन के खिलाफ लगाए आरोप वापस ले लिए थे.