रूस की जेल में बंद विपक्षी नेता और राष्ट्रपति पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी की कथित तौर पर 16 फरवरी को मृत्यु हो गई. एलेक्सी नवलनी को यमालो-नेनेट्स क्षेत्र की जेल सेवा ने मृत घोषित किया है. नवलनी को कुछ दिन पहले ही इस जेल में शिफ्ट किया गया था.
वो 19 साल की सजा काट रहे थे, इस जेल को रूस की सबसे कठिन जेलों में से एक माना जाता है. वह 47 वर्ष के थे. रूस में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में नवलनी की मौत को बड़ी घटना माना जा रहा है.
जेल अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को से लगभग 1,900 किमी (1,200 मील) उत्तर पूर्व में खारप में आईके-3 दंड कॉलोनी में टहलने के बाद नवलनी को "असहज महसूस हुआ".
अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है. जेल सेवा ने कहा कि नवलनी लगभग तुरंत ही होश खो बैठे थे.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, जेल सेवा ने कहा, "संस्था का मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंचा और एक एम्बुलेंस टीम को बुलाया गया।"क्रेमलिन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को नवलनी की मौत की जानकारी दे दी गई है. मुखर रूसी नेता को पहले भी दो बार जहर दिया गया था। दोनों ही बार रूस पर आरोप लगाया गया.
ये भी देखें: America में भारतीय छात्रों पर हमलों को रोकने के लिए 'कड़ी मेहनत' कर रहा बाइडन प्रशासन : व्हाइट हाउस