Russia-Ukriane Conflict: रूस का यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के तौर पर मान्यता देने के बाद छंटते युद्ध के बादल एक बार फिर घने हो गए हैं. अलगाववादी क्षेत्रों डोनेत्स्क और लुहांस्क को मान्यता देने के साथ ही रूस ने वहां अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं. लेकिन यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि वो झुकने वाला नहीं हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'यूक्रेन किसी से डरता नहीं है'.
इस मसले पर हुी UNSC की बैठक में भी यूक्रेन ने कहा कि उनकी अंतरराष्ट्रीय सीमा अपरिवर्तनीय है, और रूस का ये कदम वायरस की तरह है.
वहीं इस बैठक में रूस ने कहा कि हमारी तरफ से इस मामले में डिप्लोमैटिक हल के रास्ते खुले हैं. रूस ने कहा हमारा डोनबास इलाके में खूनी संघर्ष का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इस मामले में अमेरिका की लीडरशिप में पश्चिमी देशों की नेगेटिव रोल ने हमें मजबूर कर दिया है.