Ukraine-Russia war: रूस के उस दावे पर अमेरिका (America) जमकर बरसा है, जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन के साथ बातचीत को देखते हुए रूस हमलों को कम करेगा और अपनी सेनाओं (army) को धीरे-धीरे कीव (Kyiv) से हटाएगा. अमेरिका का कहना है कि रूस यह दिखाना चाहता है कि वह कीव को छोड़ रहा है और जंग को खत्म करने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन यह झूठ है. पेंटागन (Pentagon) ने कहा कि रूस दूसरे देशों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है. वह अपनी पूरी सेना कीव से नहीं हटा रहा है बल्कि एक छोटी टुकड़ी ही निकाली गई है.
अमेरिका के मुताबिक रूस के कीव पर कब्जा करने के मनसूबे सफल नहीं हो पाए. इसीलिए वह अब दूसरी रणनीति पर काम कर रहा है. पेंटागन ने चेताया है कि यूक्रेन को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि रूस कभी भी हमले तेज कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi: पूर्व मुख्य सचिव के साथ मारपीट में नया मोड़! क्या Kejriwal और Sisodia थे 'मास्टरमाइंड'?
बता दें रूस और यूक्रेन के बीच मंगलवार को तुर्की (Turkey) के शहर इस्तांबुल में तीन घंटे तक वार्ता हुई है. इस बैठक में रूस ने कहा है कि वह कीव और एक अन्य उत्तरी शहर चेर्निहीव के निकट अपनी सेना घटाएगा.