Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के गुस्से का ज्वालामुखी सोमवार को एक बार फिर फटा. इसके बाद रूसी सेना ने मध्य यूक्रेनी शहर क्रेमेंचुक (Kremenchuk) में तबाही मचा दी. रूसी सेना ने यहां एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर में मिसाइलें दागी.
आग से तबाही का ये वीडियो यूक्रेन के क्रेमेनचुग शहर (Kremenchuk City) का है. इस वीडियो को खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि जिस शॉपिंग सेंटर पर मिसाइल दागी गईं हैं. वहां हजारों लोग मौजूद थे. इस हमले की चपेट में आए लोगों की संख्या का अंदाजा लगाना असंभव है.
ये भी पढ़ें| G7 summit: जब पीएम मोदी को ढूंढते हुए आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीछे दी थपकी...
इसके बाद जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, ''रूस से किसी तरह की दयालुता या मानवता की उम्मीद करना बेमानी है.
बता दें कि रूस के हमले से पहले क्रेमचुक यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक शहर हुआ करता था। यहां पर यूक्रेन की सबसे बड़ी रिफाइनरी है