फिनलैंड के राष्ट्रपति ने NATO जॉइन करने की अपनी योजना बताने के लिए व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin ) को शनिवार को फोन किया लेकिन बदले में रूस ने फिनलैंड को बिजली (Finland Electricity Supply ) की सप्लाई रोक दी. रूस ने सख्त लहजे में धमकी दी है कि वह 200 सेकेंड में ब्रिटेन पर हमला कर सकता है और 10 सेकेंड में फिनलैंड पर.
बता दें कि फिनलैंड और स्वीडन के NATO में शामिल होने को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं. हालांकि, NATO सदस्य तुर्की इन दोनों देशों के शामिल होने के पक्ष में नहीं है.
3 मिनट में ब्रिटेन पर हमले की धमकी
रूस ने सीधे सीधे धमकी देते हुए कहा है कि वह सिर्फ 3 मिनट में अपनी Satan-2 मिसाइल से ब्रिटेन पर परमाणु हमला कर सकता है. ब्रिटेन को रूस ने ये धमकी युद्ध में परेशानी खड़ी करने के लिए दी है.
रूस की डिफेंस कमिटी के डिप्टी Aleksey Zhuravlyov ने यह धमकी दी है. रूस, NATO में फिनलैंड की एंट्री को भी खतरे के तौर पर देखता है.
अमेरिका को भी दी धमकी
उन्होंने कहा- हम फिनलैंड के हेलसिन्की शहर पर 10 सेकेंड में हमला कर सकते हैं और ब्रिटेन भी पहुंच सकते हैं. बता दें कि हेलसिन्की ही फिनलैंड की राजधानी और वहां की सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. Zhuravlyov ने आगे कहा कि अगर हम Kaliningrad से हमला करेंगे, तो ब्रिटेन तक मिसाइल के पहुंचने का वक्त 200 सेकेंड होगा. उन्होंने अमेरिका को भी चेतावनी दी और कहा कि 'अगर देश सोचता है कि रूस का अस्तित्व नहीं होना चाहिए तो वह भी परमाणु की राख बन जाएगा.
बता दें कि रूस की बिजली से ही फिनलैंड की 10 फीसदी एनर्जी जरूरत पूरी होती है. फिनलैंड अपनी ज्यादातर गैस भी रूस से ही मंगाता है.
ये भी देखें- Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने कहा- कोई नहीं बता सकता... जंग कब तक चलेगी