Russia Ukraine War: रूस ने आर्थिक प्रतिबंधों को दिया जवाब, पोलैंड-बुल्गारिया को गैस सप्लाई रोकी

Updated : Apr 27, 2022 19:42
|
Editorji News Desk

रूस (Russia) के यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जंग (War) के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही अमेरिका (America) और पश्चिमी देशों (western countries) ने रूस पर कई तरह के बैन लगाए हैं. कई देश रूस के यूक्रेन के खिलाफ और हमलावर होने के बाद उस पर बैन (Ban) और बढ़ा रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के करीब 2 महीने बाद रूस ने इन प्रतिबंधों को जवाब में कड़े फैसले लिए हैं. रूस ने पोलैंड (Poland) और बुल्गारिया (Bulgaria)को गैस सप्लाई रोकने का ऐलान किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक," रूस की गैस कंपनी गजप्रोम (Gazprom) ने इन दोनों देशों से कहा है कि वह बुधवार से गैस की आपूर्ति नहीं करेगी." इस फैसले के बाद यमल-यूरोप पाइपलाइन के जरिए पोलैंड को होने वाली सप्लाई बुधवार सुबह 8 बजे से बंद हो गई है. इसी तरह की सूचना बुल्गारिया को भी दी गई है. बता दें कि यूरोपीय देश गैस के लिए रूस पर ही काफी हद तक निर्भर हैं. यहां के देश करीब 40 फीसदी गैस लेते हैं.

ये भी पढ़ें-PM Modi की विपक्षी मुख्यमंत्रियों से गुजारिश, Petrol-Diesel पर वैट कम करके लोगों को राहत दें

रूस ने क्यों लिया फैसला?

रूस-यूक्रेन वॉर के 2 महीने बाद भी यूरोप के देश रूस से गैस आयात कर रहे थे. इसके बदले में यूरोपीय देश 60 फीसदी धनराशि का भुगतान यूरो में और बाकी का भुगतान डॉलर में कर रहे थे. क्योंकि रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगे हैं. ऐसे में पुतिन ने डॉलर की जगह रूबल में भुगतान की शर्त इन देशों के सामने रखी, लेकिन यूरोपीय देशों ने रूबल में डील करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रूस ने सप्लाई रोकने का फैसला किया है. पोलेंड की सरकार का कहना है कि उसके पास अभी 76 प्रतिशत तक गैस स्टोरेज है. ऐसे में रूसी सप्लाई रुकने के बाद भी कुछ दिन तक दिक्कत नहीं आएगी. वहीं बुल्गारिया का कहना है कि उसने वैकल्पिक गैस आपूर्ति खोजने पर काम शुरू कर दिया है. अभी कुछ स्टॉक है, जिससे काम चलेगा.

ये भी पढ़ें-देश-दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

gas pipelineRussiaBulgariaPolandRussia Ukaine War

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?