Russia-Ukraine war: यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल को वांटेड लिस्ट में डाल दिया है. यूक्रेनी सुरक्षा सेवाओं ने उन पर कीव के खिलाफ 21 महीने पुराने युद्ध का समर्थन करने का आरोप लगाया है.
यूक्रेनी मंत्रालय की वांटेड लिस्ट पर एक पोस्ट में किरिल की पहचान की गई. इसमें कहा गया है कि वो 'प्री-ट्रायल इन्वेस्टिगेशन के निकायों से छिपे हुए एक व्यक्ति' हैं और 11 नवंबर से 'लापता' हैं.
आरोपों के बाद किरिल ने इसकी निंदा की और दुनिया भर के पादरी नेताओं से चर्च के खिलाफ यूक्रेन के कदमों को रोकने की अपील की.
Corona case: सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों से मास्क लगाने की अपील