Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीज जारी जंग अब एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiv) में रूसी सेना ने पूरी तरह घेराबंदी कर दी है. इस बीच जंग के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अब इस वीडियो को ही देखें..किस तरह एक बूढ़ा यूक्रेनी नागरिक रूसी सेना के सामने डट कर खड़ा है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, रूसी सेना पागल हो चुकी है क्या? तुम अपने ही भाई बहनों के खिलाफ जंग कर रहे हो. हालांकि इस वीडियो में रूसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन के नागरिकों को सेना की ओर से हथियार बांटे जा रहे हैं. गौरलतब है कि कीव में हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं. ऐसे में अब यहां के नागरिक रूसी सेना के खिलाफ मोर्चा संभालने की तैयारी कर रहे हैं.
इन सब के बीच तीसरा वीडियो भी है...जहां रूसी टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव अपने देश के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कैमरे पर 'नो वार प्लीज' लिखकर कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने जोखिमों के बावजूद अपने ही देश के खिलाफ लिखा. बता दें कि इससे पहले रूस के नागरिक भी यूक्रेन के साथ युद्ध का विरोध अपने देश में कर चुके हैं. रूस के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकों ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विरोध मार्च निकालने की कोशिश की. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1700 रूसी नागरिकों को ऐसा करने पर गिरफ्तार भी किया गया है.