Russia Ukarine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Putine) की ओर से यूक्रेन युद्ध (Ukarine War) में सीजफायर के ऐलान के बावजूद हमला जारी रहा. इस लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) ने पुतिन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर में सीजफायर का समय शुरू होने के बाद भी हमले होते रहे.
क्रिसमस को लेकर किया गया वादा सिर्फ बहाना
यू्क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस द्वारा क्रिसमस को लेकर किया गया वादा सिर्फ बहाना है, ताकि उसे गोला-बारूद पास लाने का समय मिल जाए. बता दें कि पुतिन ने बीते दिन यूक्रेन को राहत देते हुए 36 घंटों के सीजफायर की घोषणा की थी. इसकी शुरुआत स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे होनी थी.