यूक्रेन के आखिरी बड़े शहर लुहांस्क प्रांत के लिसिचांस्क पर रूस ने कब्जा कर लिया है. यह बड़ा दावा रूसी रक्षा मंत्री ने किया है. रूसी रक्षा मंत्री ने सफल सैन्य ऑपरेशन की जानकारी प्रेसिडेंट पुतिन को भी दे दी है. बता दें कि पिछले दिनों रूसी सेना ने लिसिचांस्क शहर पर हमले तेज कर दिए थे. लगातार हो रही गोलीबारी और बमबारी के बीच यूक्रेनी सैनिक लोहा ले रहे थे. लेकिन रूसी रक्षा मंत्री के दावे से साफ है कि अब वहां यूक्रेनी सेना मौजूद नहीं है.
यहां भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने मॉल के बाद यूक्रेन की रिहायशी इमारत पर मिसाइल से किया हमला, 18 लोगों की मौत
रूस ने अपनी ज्यादातर सेना लिसिचांस्क में भेज दी है. बता दें कि सिविएरोदोनेत्स्क और लिसिचांस्क को जोड़ने वाले पुल को रूसी सेना ने पार कर लिया था. इसकी जानकारी शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार ने दी थी और कहा था कि रूस की सेना पहली बार इस नदी को पार कर पाई है.
बता दें कि रूसी समर्थक अलगाववादियों ने 2014 से ही पूर्वी प्रांत पर कब्जा कर रखा है. मॉस्को लुहांस्क और डोनेत्स्क को स्वतंत्र घोषित कर चुका है. और अब ये पूरी तरह से रूस के कब्जे में दिख रहा है.