रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukrian War) में शह और मात का खेल जारी है. करीब एक महीने पहले यूक्रेन की सेना ने रूस को जिस खारकीव (Kharkiv) से पीछे धकेल दिया था. उसे रूसी सेना ने फिर से कब्जे में ले लिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि 'रूसी सेना की यूनिट्स ने आक्रामक अभियान के तहत खारकीव के गोरोबिवका इलाके पर कब्जा कर लिया है.'' गौरतलब है कि ये वही इलाका है, जहां से रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा था.
खारकीव में तबाही मचा रहा रूस
यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि रूस के मिसाइल अटैक (missile attack) में उसके दो नागरिकों की मौत हुई है और यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने उसके पावर स्टेशन (Power Station) को निशाना बनाया. जिससे धमाके के बाद कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई, जिसे बाद में बहाल किया गया है.
इसे भी देखें: Pakistan On Dawood: दाऊद इब्राहिम पर पाक अधिकारियों ने साधी चुप्पी, देखें वीडियो
हमारे 30 फीसदी बिजली घर तबाह-जेलेंस्की
हमले के बाद यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमणकारियों का अत्यचार जारी है. वो हमारे नागरिकों को डराने का भरकस प्रयास कर रहा है. रूसी हमले में हमारे 30 फीसदी पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं. 10 अक्टूबर के बाद से ही रूस के हमले जारी हैं.
'सुसाइड' ड्रोन्स से हमला कर रहा रूस
रूस ने ड्रोन्स के ज़रिए यूक्रेन पर हमला बोला है. लगातार ईरानी ड्रोन जिन्हें 'सुसाइड' ड्रोन्स (Suicide Drones) कहा जाता है. रूस उनके यूक्रेन पर हमला कर रहा है. ये घातक ड्रोन 2000km तक सफर कर लेते हैं और 80 किलो तक का विस्फोट ले जाकर टारगेट के पास जाकर फट जाते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Kedarnath Heli Crash: पीएम के दौरे से पहले केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश पर उठे सवाल, जानिए कब-कब हुए हादसे ?