Russia-Ukrain War: रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां पर पत्नियां और गर्लफ्रेंड अपने उन पतियों और ब्वॉयफ्रेंड्स को युद्ध के मैदान में भेज रही हैं, जो उन्हें छोड़ चुके हैं. यह महिलाएं रूसी अधिकारियों को बाकायदा इनका नाम-पता मुहैया करा रही हैं. यहां से अधिकारी इन व्यक्तियों को सेना में भर्ती कर ले रही है. ऐसा करने वाली महिलाओं में प्लेबॉय की पूर्व मॉडल दाना बोरिसोवा का नाम भी शामिल है.
अब आप सोच रहे होगें कि आखिर इसकी मुख्य वजह क्या है? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असल में यूक्रेन के साथ गंभीर होते युद्ध के बीच पुतिन ने और सैनिकों की भर्ती के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 3,00,000 नए सैनिकों को मोर्चे पर बुलाया जाएगा. इन सैनिकों के युद्ध में शहीद होने के बाद के इनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
तमाम महिलाएं इस मौके को भुनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. उनका तर्क है कि अब पूर्व पति या बॉयफ्रेंड उनके किसी काम तो आ नहीं रहे हैं. बेहतर हो कि वह देश के ही काम आ जाएं. जानकारी के मुताबिक इन सिपाहियों को सैलरी उनके अकाउंट में मिलेगी, जिसे वह अपनी पूर्व पत्नी से छुपा नहीं सकते. इतना ही नहीं, अगर वह युद्ध में मारे जाते हैं तो मिलने वाला पैसा उनके बच्चों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Operation Lotus: 'AAP विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार, एक विधायक का 25 करोड़'