रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukrain war) में अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन (Ukrain) के खारकीव (Kharkiv) शहर को रूसी सेना ने तबाह किया है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे रुसी सेना खारकीव में इमारतों को निशाना(Attack) बना रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रूसी सेना (Russia Army) ने हवाई हमले में एक बिल्डिंग को उड़ा दिया. जिस बिल्डिंग पर हमला किया गया है वहां से हमले के बाद धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-MP में बुलडोजर से हुआ एक्शन तो बोले लोग- 2025 तक न्यायालय की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
शहर के मेयर इहोर तेरखोव ( Ihor Terekhov) ने दावा किया है कि रूस की सेना ने खारकीव के 1,644 आवासीय भवनों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर की 2,000 इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध को करीब 45 दिन का समय हो गया है लेकिन शांति का कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा है. यूक्रेन के कई शहर हमले में तबाह हो गए हैं. इसके अलावा रूसी सेना के नरसंहार की कई खबरें सामने आ रही हैं. वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने कई शहरों को रूस के कब्जे से छुड़ा लिया है और करीब 20000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.