यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) के पास मेरेफा में रूसी (Russia) बमबारी में 21 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को रूसी हमले में 25 लोग घायल हुए जबकि 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घायलों की पुष्टि नहीं की जा सकी है. मेरेफा के मेयर वेनियामिन सितोव ने बताया कि रूस ने सामुदायिक केंद्र और स्कूल को निशाना बनाया जिसमें कई इमारतें नष्ट हो गईं.
ये भी देखें । Russia Ukraine War: युक्रेन के इस टेनिस स्टार को रैकेट छोड़ क्यों उठानी पड़ी बंदूक ? जानें क्या है माजरा
रूसी हमले में यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स (Oksana Shvets) की भी मौत हो गई. यंग थिएटर ने बताया कि कीव में एक आवासीय परिसर पर हुए रॉकेट हमले के दौरान ओक्साना श्वेत्स की मौत हुई. 'द हॉलीवुड रिपोर्ट्स' की मानें तो ओक्साना 67 वर्ष की थीं और उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका था.