Russia Ukraine News: यूक्रेन के विनितसिया शहर (Vinnytsia) में रूसी मिसाइलों (missile attack) ने कई ताबड़तोड़ हमले किए. रूस के इस मिसाइल हमले में 21 लोगों (killed) की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल (injured) हो गए. यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) से 268 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर विनितसिया में 3 मिसाइलों ने एक दफ्तर की इमारत को निशाना बनाया और आसपास के मकानों को तबाह कर दिया. मिसाइल हमले से आग लग गई, जिससे पार्किंग में खड़ी 50 कारें (car) खाक हो गईं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने असैन्य आबादी (civilian population) वाले क्षेत्र में इस हमले को ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है. जेलेंस्की ने कहा कि हर दिन रूस असैन्य इलाकों पर बमबारी कर रहा है, बच्चों को मार रहा है, नागरिक केंद्रों पर मिसाइल दाग रहा है, जहां कोई सैन्य परिसर नहीं है.
बता दें विनितसिया यूक्रेन के सबसे बड़े शहरों में से एक है जिसकी आबादी 3,70,000 है. यूक्रेन में रूस के हमलों की शुरुआत के बाद से हजारों लोग पूर्वी यूक्रेन छोड़ चुके हैं.