Russia: रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) में कई ड्रोन से एक साथ हमले (drone attack) किये गए जिससे मॉस्को में हड़कंप मच गया है. हालांकि रशियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई में कई ड्रोन्स को ढेर कर दिए लेकिन मॉस्को आने-जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि 30 जुलाई की सुबह मॉस्को पर यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया गया. इसमें दो इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इन इमारतों में अहम ऑफिस हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने ये जानकारी दी है.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया, "यूक्रेनी ड्रोन ने आज रात हमला किया. शहर के दो कार्यालय टावरों के आगे के हिस्से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. कोई पीड़ित या घायल नहीं है."
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी यूक्रेन ने ड्रोन से मॉस्को पर हमले की नाकाम कोशिश की थी. इस बीच रूस ने 5 यूक्रेनी ड्रोन को गिराए जाने का दावा किया है.
ISRO: PSLV-C56 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण, सिंगापुर को भी होगा फायदा