Russia Ukraine Conflict: ब्रिटेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के रवैये को देखते हुए उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) ने कहा है कि ब्रिटेन 5 रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाएगा. इनमें रॉसियाज बैंक, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोम्सवाजबैंक और ब्लैक सी बैंक हैं. इसके अलावा 3 ऊंची नेटवर्थ वाले लोगों पर भी प्रतिबंधों का एलान हुआ है. जॉनसन ने संसद को बताया कि अब ब्रिटेन और हमारे सहयोगी रूस पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर देंगे जिसकी हमने पहले ही तैयारी कर ली है.
अमेरिका (US), फ्रांस (France) और यूरोपीय संघ (European Union) सहित ब्रिटेन के कई पश्चिमी सहयोगियों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कदम की निंदा करते हुए प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. पीएम जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून को तार-तार कर दिया है इसलिए वह तुरंत आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे.